मार्शल वाहन पर चोर लादकर ले गये चार बकरियां,*

*मार्शल वाहन पर चोर लादकर ले गये चार बकरियां,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
एजाज़ अहमद जलाल पुर जौनपुर
*जौनपुर।* जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव के हरिजन बस्ती में बीती रात को बदमाश ने बिना नंबर प्लेट के मार्शल पर चार बकरियां को लादकर फरार हो गए।
बताते है कि मीना गौतम पत्नी राजेश गौतम खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गयी कि घर के सामने बरामदे में चार बकरियां बांधी गई थी कि अचानक बकरियों की चिल्लाने की आवाज जब सुनाई दी तो परिजनों की नींद खुल गई। जब तक लोग बरामदे तक पहुंचे थे कि बदमाश बकरियों को मार्शल में लाद चुके थे। जब परिजनों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें चाकू से डराते व धमकाते हुए अपनी मार्शल को लेकर जौनपुर की तरफ तेजी से फरार हो गए।
परिजनों ने उनका पीछा काफी दूर तक तक किये। सफलता न मिलने पर परिजनों ने हुई अपनी 4 बकरियां चोरी की तहरीर थाने पर दी, पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले को संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।