05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

मुंगराबादशाहपुर में भू माफियाओं का जलवा बरकरार – जेब गरम कर रहे राजस्व कर्मी ,सीना ठोक रहे भू माफिया –

0

मुंगराबादशाहपुर में भू माफियाओं का जलवा बरकरार –

जेब गरम कर रहे राजस्व कर्मी ,सीना ठोक रहे भू माफिया –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।

योगी आदित्यनाथ सरकार 02 के निर्देशन में जिला प्रशासन भले ही शासन की मंशा के अनुरूप भू माफियाओं एवं अवैध कब्जा धारियों पर बुलडोजर चला रहा हो लेकिन मछली शहर तहसील क्षेत्र में भू माफियाओं का जलवा बरकरार है । जिनके सामने मछली शहर का प्रशासनिक अमला लाचार साबित हो रहा है । बताया जाता है कि मुंगराबादशाहपुर में भू माफिया राजस्व कर्मियों के सहयोग से राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर गरीबों मजलूमों एवं असहायों के साथ ही साथ सरकारी भीटा एवं तालाब खाते की बेशकीमती आराजी पर अपना आधिपत्य जमा रहे हैं ।

download (2)Picsart_24-04-06_20-34-35-012IMG-20240406-WA0559Picsart_24-04-11_12-57-01-139IMG-20240424-WA01321000959495

जिसपर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी संभालने वाला मछली शहर तहसील प्रशासन भीटा तालाब,गड़हा के साथ ही गरीबों मजलूमों एवं असहायों की बेशकीमती आराजी पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय असहाय की भूमिका अदा कर रहा है । सूत्रों की मानें तो इस कार्य में कतिपय सफेद पोश अपने पालतू छुट भैया लोगों के कंधो पर बन्दूक रख इलाकाई पुलिस से सांठ गांठ कर गलबहियां कर रहे है । बताया जाता है कि मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सत्ता पक्ष से जुड़े के एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण में कुछ भू माफिया तालाब एवं भीटा खाते की आराजी पर अवैध कब्जा कर रहे हैं जिसकी सूचना मिलने के बाद कोई ठोस कार्रवाई करने की बजाय मछली शहर तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना है जो । लोगों की मानें तो सत्तापक्ष के एक नेता का वरदहस्त हासिल होने पर ऐसे भू माफियाओं को न तो समाज का भय है और न तो जिला प्रशासन का कोई असर पड़ता दिखाई पड़ रहा है। जिसके कारण बेखौफ होकर भू माफियाओं द्वारा दु:शासन की तरह योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश का चीरहरण कर रहे हैं । आलम यह है कि मछली शहर तहसील क्षेत्र के मौजा बादशाहपुर , लौंह सरोखन पुर कोदहूं , मुगरडीह, धौरहरा , असवां ,सहित अन्य गांवों में तालाब ,भीटा ,गड़हा खाते की आराजी के साथ ही साथ गरीबों मजलूमों एवं असहायों की आराजी को राजस्व कर्मियों से सांठगांठ कर फर्जीवाड़ा ढंग से अपने सगे संबंधियों के नाम परिवर्तित कराकर उसपर अपना जलवा परवान चढ़ा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed