चार पहिया वाहन के चक्कर युवक ने दो लाख से अधिक गवांए –
चार पहिया वाहन के चक्कर युवक ने दो लाख से अधिक गवांए –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।
चार पहिया वाहन के चक्कर मे युवक ने दो लाख रुपए से अधिक राशि अलग अलग खातों मे ट्रांसफर कर दिए । पैसा पाते ही ठग ने मोबाइल का स्वीच ऑफ कर दिया। ठगी का शिकार हुए युवक ने थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नईगंज मोहल्ला निवासी रिंकू गुप्त की मुलाकात फेसबुक पर एक तथाकथित एक आर्मी के जवान से हुई । उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक चार पहिया वाहन बेचने की फोटो डाल रखी थी।साथ ही व्हाट्सएप नम्बर और गाड़ी की कीमत भी डाल रखी थी।
दोनो एक दूसरे वाहन की खरीद फरोख्त की बात शुरू की तथाकथित आर्मी के जवान ने अलग अलग खातों मे दो लाख 12 हजार रूपये मंगवाए और गाड़ी भेजने का आश्वासन दिया ।बुद्ववार को पुनः ठग ने रिंकू से फोन पर बात करते हुए कहा कि आठ हजार रूपए और भेजो तब गाड़ी भेजूंगा। पीड़ित ने जैसे ही पैसा न भेजने की बात कही ठग गाली गलौज पर उतर आया।पीड़ित युवक को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ वह फौरन ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता के पास गया और अपनी आप बीती बताई ।ब्यापार मंडल अध्यक्ष ने ठग के नम्बर पर बात की लेकिन वह आठ हजार भेजने की बात पर अड़ा रहा।काफी नोक झोंक के बाद उसने अपना मोबाइल आफ कर लिया। ठगी के शिकार युवक ने थाने मे तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है।इस बाबत थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है तहरीर अभी नही मिली है । यदि पीड़ित व्यक्ति तहरीर लेकर आता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी । फिलहाल सोशल मीडिया पर ठग के झांसे में आ कर रिंकू ने दो लाख रुपए से अधिक राशि गंवा दिए।