सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए 293 किमी दौड़ेगा सात साल का बादल
Anis Ahamad Bakshi Advocate
प्रयागराज
प्रयागराज जिले में मांडा तहसील के छोटे से गांव धौंसरा नरोत्तम ललितपुर के रहने वाले बादल बिंद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए विंध्याचल से लखनऊ तक दौड़ शुरू की है। एक अगस्त से उसने दौड़ना शुरू किया है और बुधवार की रात प्रयागराज पहुंचा। गुरुवार की सुबह लखनऊ की ओर रवाना होने से पहले स्थानीय लोगों ने बादल का भव्य स्वागत किया।
विंध्याचल के अटल चौराहे से बादल बिंद ने एक अगस्त को दौड़ शुरू की है और प्रतिदिन वह 50 किलोमीटर दौड़ रहा है। चौथे दिन बादल प्रयागराज के सुभाष चौराहे से लखनऊ के लिए रवाना हो चुका है। 293 किलोमीटर की दूरी तय कर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करेगा। आठ से नौ अगस्त तक उसके लखनऊ पहुंचने की संभावना है।