केरल के पलक्कड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
पलक्कड़
केरल से बड़ी खबर सामने आ रही है। केरल के पलक्कड़ के ओंगलूर में बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद किए गए। इस बात की जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि गुरुवार को जब्त किए गए विस्फोटकों में 40 बक्सों में रखी 8,000 जिलेटिन की छड़ें शामिल हैं। ये पलक्कड़ जिले के शोरनूर के पास वतनमकुरुशी में एक खदान के पास पाए गए थे।
पुलिस ने कहा कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा विस्फोटकों के बारे में सूचित किया गया था और यह संदेह है कि जिलेटिन की छड़ें खदानों में चट्टानों को तोड़ने के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं।