स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर हर दवा दुकानदार तिरंगा अवश्य लगाए – कुमार सौमित्र
स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर हर दवा दुकानदार तिरंगा अवश्य लगाए – कुमार सौमित्र
अखिलेश मिश्र “बागी”
दवा विक्रेता समिति मिर्जापुर शाखा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी के प्रतिष्ठान जगदम्बा मेडिकल पर 6 अगस्त को संगठन के प्रमुख पदाधिकारी और जिला अस्पताल रोड के सभी दवा विक्रेता एकत्र हुए ,उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मिर्जापुर के औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने कहा कि हम आजादी के 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं अतः हम सारे दुकानदारों को यह संदेश देने आए हैं कि वह अपने घर ,प्रतिष्ठान, अपने मित्र ,पास पड़ोस में सम्मान के साथ ध्वजारोहण जरूर करवाएं। यह कार्यक्रम 11अगस्त से 17 अगस्त तक रहेगा ।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा का ध्यान रखना होगा। औषधि निरीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर जिला अस्पताल रोड के प्रमुख दुकानदारों तक संपर्क किया और कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि मिर्जापुर जिले के दवा व्यापारी शासन प्रशासन के निर्देश और अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम को पूर्णरूप से सफल बनाएंगे ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पकंज केशरी, संजय कुमार गुप्ता ,उमाशंकर केसरवानी , तेज मनी मौर्या, संजय ठाकुर , बिंदेश्वरी सिंह ,कृष्णजी दुबे , राकेश तिवारी, राजू अग्रहरि, चंदन यादव , प्रदीप दुबे , प्रकाश मोदनवाल, इशरत खान, , स्वतंत्र कुमार द्विवेदी ,लवली मेडिकल, रमजान मेडिकल , अभिमन्यु विश्वकर्मा , विकास विश्वकर्मा, लखन अग्रवाल सहित भारी संख्या में दवा दुकानदार उपस्थित रहे ।