अपना 22 वां स्थापना दिवस महाराष्ट्र के अमरावती जनपद में मनाएगी “इजा”
अपना 22 वां स्थापना दिवस महाराष्ट्र के अमरावती जनपद में मनाएगी “इजा”
परंपरागत प्रकाशित होने वाली स्मारिका का भी प्रकाशन एवं विमोचन किया जाएगा
जौनपुर ,आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 22 वां स्थापना दिवस इस बार दिनांक 16 अक्टूबर 22 को महाराष्ट्र के जनपद अमरावती में हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा !इस अवसर पर परंपरागत प्रकाशित होने वाली स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा!
उक्त बातें आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने जौनपुर जनपद में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में बतौर अतिथि कही !डॉ.वाचस्पति ने बताया कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश सहित सहित लगभग 12 प्रांतों के आइडियल पत्रकारों का समागम होगा !कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज एवं साहित्य से जुड़े हुए विशिष्ट प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा! दिल्ली प्रदेश सचिव डॉ राजेश जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की लोकप्रियता एवं स्वीकार्यता का मुख्य कारण यह है कि यह संस्था अपने सभी पत्रकार साथियों का समान रूप से सम्मान करती है और उनके हित के लिए सदैव संघर्षशील रहती है !यही वजह है कि सन 2000 से लेकर आज तक ,लगभग 22 वर्ष का सफर तय करते-करते यह संस्था लगभग 12 प्रांतों में अपनी पहचान व पकड़ बनाने में सफल रही है! पत्रकार लोग इसमें जुड कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं !जिला सचिव एजाज अहमद ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जनपद जौनपुर से जो लोग जाना चाहते हैं वह लोग अपना टिकट का रिजर्वेशन अवश्य करा लें !ताकि वहां पर उनके रहने और खाने पीने की निशुल्क सुविधा व्यवस्था की जा सके! दैनिक न्यायाधीश के वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार स्वामी ने सभी पत्रकारों से कहा कि प्रकाशित होने वाली स्मारिका में अपने लेख और विज्ञापन समय से पूर्व ,केंद्रीय कार्यालय में उपलब्ध करा दें !इसी क्रम में कई पत्रकार साथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए! उपस्थित पत्रकारों में एजाज अहमद, कौशलेंद्र गिरी ,इंद्र दमन उपाध्याय ,रूप धर ,नियाज हुसैन, मोहम्मद राशिद, गिरजा शंकर मिश्रा, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मंगेश विश्वकर्मा,रामजी पटेल, डा.मिथिलेश श्रीवास्तव, रतन लाल मौर्या, सत्येंद्र कुमार ,डॉ सूर्य बली शास्त्री ,डॉ सुषमा श्रीवास्तव ,डॉक्टर रामसेवक पाल , रामसमुझ यादव, सुशील कुमार स्वामी ,अंसार अहमद डॉक्टर आरके जैन, जावेद आलम, राजेश कुमार गुप्ता आदि का नाम उल्लेखनीय रहा !कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह ने किया!