गाँव की खुशहाली के लिये किया गया हवन-पूजन,महिलाओं सहित ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकाल गाँव का लगाया परिक्रमा
गाँव की खुशहाली के लिये किया गया हवन-पूजन,महिलाओं सहित ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकाल गाँव का लगाया परिक्रमा
विकास श्रीवास्तव जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: गांव की खुशहाली शांति व सुख समृद्धि की कामना के लिए प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी रविवार को जक्खिनी गाँव में स्थित प्राचीन डीह बाबा मंदिर,माँ यक्षिणी धाम,ब्रम्ह बाबा मंदिर,हनुमान मंदिर पर पूजन अर्चन के साथ साथ हवन किया गया
जक्खिनी गाँव के ग्राम प्रधान प्रशांत कुमार उपाध्याय के अगुवाई में गाँव के अनेकों मन्दिरो पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजन-अर्चन कराकर दैविक आपदाओं,विपत्तियों,वैश्विक महामारी जैसी बीमारियों से गाँव के लोगो के मुक्ति के लिए इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सुबह आठ बजे से शुरू हुए पूजन कार्यक्रम को दोपहर बारह बजे मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में लोगों ने आहुति दी।भारी संख्या में लोगो ने भाग लेकर ग्रामवासियों में सुख-शांति बने रखने की कामना के साथ आहूतियां दीं।हवन हो जाने के बाद मन्दिर में एकत्रित गांव के सैकड़ों भक्तों ने ग्राम देवता के साथ देवी-देवताओं के जयकारे लगाते हुए सर पर पानी से भरा कलश लेकर पूरे गांव की परिक्रमा की।भक्तों का मानना है कि इस पूजा के बाद यहां के ग्रामीणों को किसी भी दैविक आपदा या आकाल जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है और क्षेत्र में सुख-शांति बनी रहती है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रशांत कुमार उपाध्याय,श्याम बलि मौर्या,संतोष कुमार सिंह,राजन,सत्यप्रकाश,दशरथ माली,मेवा माली,पंकज,भगेलू गुरु,रमापति शुक्ला इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।