06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

खेतासराय मे निकला यौम-ए आशूरा का जुलूस, अकीदतमंदों ने दफ़न किया ताजिया

0

खेतासराय मे निकला यौम-ए आशूरा का जुलूस

August 09, 2022
खेतासराय मे निकला यौम-ए आशूरा का जुलूस

अकीदतमंदों ने दफ़न किया ताजिया

जुलूस में शामिल तिरँगा बना आकर्षण का केंद्र

खेतासराय(जौनपुर)। नगर में दसवीं मोहर्रम पर यौम-ए आशूरा का जुलूस मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया । देढ़ दर्ज़न ताजिये को देरशाम कर्बला में दफ़न किया गया ।

जुलूस में शामिल अखाड़े अपने फ़न का प्रदर्शन करते चल रहे थे । दोपहर में अलग-अलग चौक से ताजियेदार ताजिये के साथ तबल बजाते हुए फ़ातिमान गेट पहुँचे, जहां फ़ातिहा पढ़ने के बाद जुलूस एक साथ कर्बला के लिए प्रस्थान किया । ताजियेदारो द्वारा तिरँगा लेकर चलने से कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा ।
विभिन्न चौक के ताजियेदार के साथ जुलूस में शामिल अखाड़ा रौनक-ए इस्लाम और अखाड़ा भुलई शाह के फनकार करतब दिखाते चल रहे थे। इस दौरान डीजे पर हज़रत इमाम हुसैन की याद में मातमी धुन से लोगे की आँखे नम हो जा रही थी । देर शाम जुलूस कर्बला पहुंचा जहा ताजिये को दफ़न किया गया । ताजियेदार पुनः अपने-अपने चौक पर वापस लौट गए। पूरब मोहल्ला, सराय, कासिमपुर, बरतल, बारा, निराला चौक, अजानशहीद, डोभी कासिमपुर, शाहापुर समेत देढ़ दर्ज़न ताजियेदार शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चौकस रही । ख़ुफ़िया एजेंसी एलआईयू के लोग भी जुलूस की मॉनीटरिंग करते दिखे ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम नीतीश कुमार, चेयरमैन वसीम अहमद, मो असलम खान, शमीम अहमद, शम्स तबरेज़ अहमद, महमूद खान, शकील आतिश, परवेज़ अहमद, गुफरान फारूकी, मो दानिश, मो तालिब समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

  1. download (2)Picsart_24-04-06_20-34-35-012IMG-20240406-WA0559Picsart_24-04-11_12-57-01-139IMG-20240424-WA01321000959495

    चप्पे चप्पे पर पुलिस की रही नज़र

खेतासराय(जौनपुर) । सुरक्षा के लिहाज से बेहद अतिसंवेदनशील खेतासराय कस्बा की कड़ी निगरानी में लिए पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स की बंदोबस्त किया है । डिप्टी एसपी शाहगंजअंकित कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन से चार निरीक्षक, सात उपनिरीक्षक, 40 आरक्षी, दस महिला आरक्षी, देढ़ सेक्शन पीएसी व अग्निशमन दस्ता की तैनाती रही । कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ । एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह फ़ोर्स के साथ मुस्तैद दिखे । अराजकतत्वों पर नज़र रखने के लिए सादे ड्रेस में पुलिस के जवान मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed