वीडियो न्यूज़,अचलपुर शहर में मोहर्रम की उर्दू 10 तारीख के जुलूस की धूम धाम
अचलपुर शहर में मोहर्रम की उर्दू 10 तारीख के जुलूस की धूम धाम
9 अगस्त 2022
आइडियल इंडिया
न्यूज़ सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
वीडियो देखें
👇👇👇👇👇
अचलपुर ऐतिहासिक शहर के दूल्हा गेट से लेकर अचलपुर की चावलमंडी आलमगिरी चौक ,बुद्धेखा चौक, देवड़ी चौक, हीरापुरा गेट से होते हुए जगहों से होते हुए मोहर्रम का जुलूस अलम ताजिए के साथ निकलकर पुराने रास्ते वह पुरानी परंपरा के साथ सकुशल देर शाम को इमामबाड़े में जाकर हुआ समाप्त
पिछले 2 वर्षों में कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन की ओर से सभी कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई थी कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव राहत हेतु इस वर्ष बहुत ही हर्षउल्लास के साथ मोहर्रम का जुलूस अलम ताजिए के साथ सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे
अचलपुर शहर में विविध जगाओ पर खिचड़ी और शरबत का गरीब मिस्कीन नौजवानों और बच्चों को खिचड़ी का वितरण किया गया जिसमें भारी मात्रा में लोग खिचड़ी भोजन करने के लिए पहुंचे
अचलपुर शहर के शिया लोगों ने विविध जगहों पर या हुसैन के नारों के साथ मातम किया मातम के दौरान नौजवान बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे
10 मोहर्रम के इस अवसर पर बंदोबस्त में अचलपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक माधवराव गरुड़ परतवाड़ा पोलिस स्टेशन के थानेदार संतोष टाले, गणेश मोरे, संतोष मोरे, सर सब अतीक खान, अचलपुर पुलिस स्टेशन के डीपी स्कॉट के पुरुषोत्तम बावनेर, सुधीर काले, जफर अहमद अमरावती ग्रामीण ट्रैफिक वाहतूक शाखा के इंचार्ज गणेश मोरे, अचलपुर पुलिस उपविभागीय अधिकारी श्री अतुल कुमार नवगिरे साहब अन्य आला अधिकारियों ने
यह कार्यक्रम लगभग मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 10:00 बजे तक शांतिपूर्वक समाप्त हुआ जिसके बाद ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली जिस में अमरावती दंगा काबू नियंत्रण फोर्स भी बंदोबस्त में उपस्थित थीं
कार्यक्रम के दौरान अचलपुर पुलिस प्रशासन का हर चौक चौराहे पर तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था जिसमें शांति व्यवस्था के साथ जुलूस जोश और खरोश के साथ निकाला गया शांति पूर्वक 10,मोहर्रम का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे