06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

गारमेंट्स की दुकान में लगी भीषण आग में दो लाख नगदी समेत करोड़ों का सामान जलकर खाक –

0

गारमेंट्स की दुकान में लगी भीषण आग में दो लाख नगदी समेत करोड़ों का सामान जलकर खाक –

सीढ़ियों से चल कर तीसरी मंजिल तक पहुंची आग की लपटों में सबकुछ जलकर खाक

चार घंटे बाद आग पर काबू पा सकी थी चार दमकलें ,
नगर पालिका के टैंकरों एवं हाइड्रोलिक की ली गई मदद –

आग से घर की छत व दीवारों में आई दरार ,दहशत मे रहे लोग

आइडियल इंडिया न्यूज़

बृजेश पान्डेय

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।नगर के साहबगंज मोहल्ले स्थित सिनेमा गली के बगल गारमेंट्स की दुकान में गुरुवार की आधी रात लगी भीषण आग मे जहां विक्री के लगभग दो लाख रुपए नगदी समेत करोड़ों रुपए के गारमेंट्स होजरी सहित अन्य समान जलकर खाक हो गए वहीं घर की दीवारों एवं छतों में दरारें पड़ गई । आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया था कि भूतल पर रखें सामानों को निगलते हुए सीढियां चढ़ तीसरे मंजिल तक पहुंच कर विकराल रूप धारण कर लगभग चार – पांच घंटे में सबकुछ जला कर खाक कर दिया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के चार वाहन लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया । तब तक सबकुछ आग की लपटों में स्वाहा हो गया था । मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर नगर के गल्ला मंडी निवासी बलराम जायसवाल की सीनेमा हाल गली के बगल लबे रोड अपने निजी तिमंजिले माकान में लिबास गारमेंट्स के नाम से रेडीमेड कपड़ो की दुकान है । जिसमें पूरे माकान में गारमेंट्स होजरी का सामान भरा हुआ था।

download (2)Picsart_24-04-06_20-34-35-012IMG-20240406-WA0559Picsart_24-04-11_12-57-01-139IMG-20240424-WA01321000959495

गुरुवार की रात लगभग रहस्यमय परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई । रात में माकान में आग की रोशनी एवं धुएं काऊ गुबार देख आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए दुकान मालिक बलराम जायसवाल को सूचना दी । शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोग जब तक कुछ सोचते तब तक आग विकराल रूप धारण कर तीनों मंजिल को अपने आगोश में ले लिया था । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी । आनन फानन में मौके पर पहुंचे नगर पालिका के टैंकरों एवं हाइड्रोलिक की मदद से आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग का भयंकर रूप देख लोगों का साहस जबाब दे दिया । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां लगभग चार घंटे के अथक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीढ़ियों पर रखे गए गारमेंट्स होजरी के गट्ठरों से निकल रहे आग के गोले भी आग बुझाने में अवरोधक बने हुए थे । दुकान में लगे शटर भी आग लगने से जाम हो गए थे। फायर ब्रिगेड से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग की लपटे सबकुछ निगल चुकी थी तथा गारमेंट्स होजरी के सामान राख में तब्दील हो चुके थे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान में रखे लगभग दो करोड़ से अधिक गारमेंट्स होजरी के सामान आग की भेंट चढ़ गए ।इस सम्बन्ध में पूंछे जाने पर दुकान मालिक बलराम जायसवाल ने बताया कि दुकान में बिक्री के रखे गए लगभग दो लाख नगदी समेत सारे सामान आग की भीषण लपटों की भेंट चढ़ कर खाक हो गए ।जिसका आकलन सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) से पूंछ कर ही बताया जा सकता है । आसपास के लोग आग की विभीषिका से चार घंटे से अधिक समय तक दहशत मे रहे। आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगी अथवा कोई और कारण रहा पूरी तरह रहस्यमय बना है।जिसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed