पुलिया पर लेटकर आराम कर रहा ट्राली चालक नाले में गिर कर हुआ घायल-
पुलिया पर लेटकर आराम कर रहा ट्राली चालक नाले में गिर कर हुआ घायल-
बृजेश पान्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर ) । थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव स्थित पुलिया पर लेटकर आराम कर रहा ट्राली चालक 45 वर्षीय मनी सरोज पुलिया से नीचे नाले में गिर कर घायल हो गया । जिसे घायलावस्था में उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोरैयाडीह निवासी मनी सरोज ट्राली चलाकर अपनी रोजी रोटी चला रहा था । शुक्रवार को वह अपनी ट्राली लेकर भैरोपुर गांव गया था । वह आराम करने हेतु नाले पर बनी पुलिया पर लेट गया। जहां उसे झपकी आ गई तथा नींद के आगोश में आने से वह गहरे नाले में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस से उसे उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । सूचना मिलने पर उसके परिजन भी पहुंच गए ।