वीडियो न्यूज़ 👉 फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाला राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा
डा प्रमोद वाचस्पति जौनपुर
दिनांक 12 अगस् 2022 को
**फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन** के सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज की एक रैली ढालगर टोला से मानिक चौक होते हुए अटाला मस्जिद ख़्वाजगी टोला ( स्व० विश्वनाथ प्रसाद केसरवानी की गली) से होते हुए कोतवाली के सामने भव्या मेडिकल स्टोर पर समाप्त की गई।
वीडियो देखें
👇👇👇👇
संस्था के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में सदस्यों की दुकानों पर तिरंगा झण्डा भी लगवाया,
75 वे आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत भी औषधि निरीक्षक श्री चंद्रेश द्विवेदी जी को 200 तिरंगा ध्वज प्रदान किया गया।