करौदी कला प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के साथ हर्ष उल्लास के साथ 15 अगस्त मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
मंगेश कुमार विश्वकर्मा जौनपुर
स्वतंत्रता दिवस पर करौदी कला प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के साथ हर्ष उल्लास के साथ 15 अगस्त मनाया गया जिसमें मुख्य अध्यापक जितेंद्र हेडमास्टर मैडम लोग अन्य साथी गण प्रधान सरोज देवी प्रधान पति कमला प्रसाद और शिवपूजन दीक्षित लक्ष्मण प्रजापति अनु दीक्षित राजन दीक्षित लाल जी दीक्षित तथा तमाम बच्चे उपस्थित रहे ! लक्ष्मण प्रजापति ने सभी के बीच में खड़े होकर के 15 अगस्त के विषय में ,आजादी के विषय में बताया! हमारा देश गुलाम था अंग्रेजों ने कई साल तक गुलामी की जंजीर में चकरी हुए थे! लेकिन हमारे देश के तमाम क्रांतिकारी भगत सिंह पर शेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस गांधी सरदार भाई वल्लभ पटेल जैसे इन महान शक्तिशाली व्यक्तियों ने देश को आजाद करवाने में सफल रहे !इसी के उपलक्ष में पूरे देश में पूरे भारत में ऐसा आजादी दिवस मनाया गया जो एक ऐतिहासिक आजादी के रूप में देखा गया! घर-घर तिरंगा घर-घर तिरंगा हर व्यक्ति के हाथ में तिरंगा लहराते हुए देखा गया !इसी के साथअति प्रसन्नता पूर्वक लोगों ने भारत माता की जय कार्य का नारा लगाया !उन क्रांतिकारियों के विषय में नारा लगाया गया जिन्होंने देश को आजादी दिलाई