दीपचंद्र उर्फ मुन्ना प्रधान द्वारा इंदलपुर डांडी मे निकली गई विशाल तिरंगा यात्रा
दीपचंद्र उर्फ मुन्ना प्रधान द्वारा इंदलपुर डांडी मे निकली गई विशाल तिरंगा यात्रा
मोनू महेवा
प्रयागराज जिले के अंतर्गत डांडी गांव के ग्राम प्रधान दीपचंद उर्फ मुन्ना पासी द्वारा 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भव्य एवं विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई आपको बता दें कि इंदलपुर डांडी के निवासी दीपचंद उर्फ मुन्ना पासी डांडी गांव के ग्राम प्रधान हैं जिनके द्वारा दिनांक 15 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल से निकाली गई जोकि दांडी रीवा हाईवे रोड होते हुए वापस डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई इस यात्रा में ग्राम प्रधान दीपचंद उर्फ मुन्ना पासी बिरजू पासी कौवा अमर बहादुर पटेल कैथी चौराहा विनोद ठाकरे रोकड़ी सुब्बा भाई महेवा विकास भाई धनुआ धीरज संतोष अर्जुन पासी सचिन पासी आकाश बच्चा सौरव केसरवानी सनी गोलू राज पासी एवं समस्त ग्रामीण और मित्र गण मौजूद रहे दीपचंद उर्फ मुन्ना द्वारा बताया गया कि तकरीबन हजारों की तादाद में बाइक व पैदल सभी लोगों के सहयोग से यह तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें गांव वालों का और मित्रों का भरपूर सहयोग रहा