अमर शहीद उमांनाथ सिंह जिला चिकित्सालय में आए हुए मरीजों को मिल रही हैं सभी सरकारी सुविधा
Avdhesh Mishra
जौनपुर
अमर शहीद उमांनाथ सिंह जिला चिकित्सालय जनपद में दूर दराज से आए हुए सभी मरीजों को मिल रही हैं सरकार द्वारा सभी स्वास्थ सुविधा, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा नित्य दिन पूरे चिकित्सालय का किया जा रहा हैं भ्रमण, एक एक मरीजों से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्वय मुलाकात कर लिया जाता हैं स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी कही किसी प्रकार की उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हैं। साथ ही चिकित्सालय परिसर में मरीजों के अलावा आए हुए पत्रकार सहित अन्य लोगों के स्वास्थ के प्रति मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सदैव रहते हैं हमेशा सजग, बताते चले की जिला चिकित्सालय में आए हुए पत्रकारों सहित उनके परिजनों के प्रति मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित समस्त कर्मी उनके स्वास्थ के प्रति हमेशा रहते हैं चौबीसों घंटे सजग। हर सुख सुविधा मुहैया हेतु जिला चिकित्सालय सदैव रहता हैं तत्पर।