सांसद निधि से बनी पुलिया को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त*
*सांसद निधि से बनी पुलिया को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुरेन्द्र श्रीवास्तव खेतासराय जौनपुर
खुटहन(जौनपुर)27 अगस्त, क्षेत्र के मेढ़ा बाजार स्थित गोला दैत्य नाले पर जल निकासी हेतु बनी पुलिया को अराजकतत्वों ने शुक्रवार की रात तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पहुचे जिला पंचायत सदस्य शिव प्रताप उर्फ नाटे सिंह ने तत्काल उपजिलाधिकारी बदलापुर को घटना से अवगत कराया तथा उनसे ऐसे अराजकतत्त्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।
गौरतलब है कि उक्त पुलिया का निर्माण पूर्व सांसद केपी सिंह ने स्थानीय नागरिकों की जरूरी एवं बहुप्रतीक्षित मांग को स्वीकार कर सांसद निधि कराया था। जिसे बीती रात अराजकतत्वों ने निशाना बना लिया। ईंट से चुनी पुलिया की रिलिंग से ईंट उखाड़कर कुछ नाले में फेंक दिया तथा अधिकतर ईंट चुरा ले गए। इस घटना से ग्रामीण लोग स्तब्ध है। नाटे सिंह ने बताया कि इस पुल से दर्जनों गॉवों के हजारों लोगों का हर रोज आना जाना होता है। अगर यह पुलिया इसी प्रकार प्रतिदिन अराजकतत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त की जाती रही तो वह दिन दूर नही, जब ग्रामीणों के समक्ष फिर वही पुरानी समस्या पैदा हो जाएगी और क्षेत्रीय लोगों का आवागमन बाधित हो जाएगा। ऐसे में ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि इसको क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय तथा उखड़े ईंटो को फिर से चुनाई कराकर मरम्मत का कार्य कराया जाय। जिससे किसी प्रकार की सम्भावित दुर्घटना को रोका जा सके।