पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ को मारपीट कर किया लहूलुहान , हालत गम्भीर
पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ को मारपीट कर किया लहूलुहान , हालत गम्भीर
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पांडेय
मुंगराबादशाहपुर((जौनपुर) ।थाना क्षेत्र के पुरऊपुर गांव मे गुरुवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों ने मुंगराबादशाहपुर से घर लौट रहे अधेड़ को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
जिसे लहूलुहान स्थिति मे उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार नहीं होने पर मेडिकल कालेज वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां अब भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पुरऊपुर गांव निवासी रमेश सिंह (55 वर्ष) गुरुवार की शाम को मुंगराबादशाहपुर से अपने घर जा रहे थे। रास्ते मे घात लगाकर बैठे हमलावरों ने पास आते ही उन पर सरिया तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया । जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए । जहां उनकी हालत गम्भीर देखकर चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । परिजनों ने उन्हें ले जाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया ।
जिला अस्पताल में हालत नाज़ुक देख चिकित्साधिकारी ने मेडिकल कालेज वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है । घायल रमेश सिंह के पौत्र विवेक सिंह ने गांव के ही अशोक सिंह व राजकुमार सिंह के विरुद्ध थाने मे तहरीर दे दी है ।इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है । गुरुवार को भी दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था तथा दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि घायल रमेश सिंह के पौत्र की ओर से तहरीर मिली है ।जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।