नशीली दवाओं में लिप्त व्यापारियों को चलेगा व्यापक अभियान। दीपक पांडे औषधि निरीक्षक
युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत पर नहीं लग रहा अंकुश
नशीली दवाओं में लिप्त व्यापारियों को चलेगा व्यापक अभियान। दीपक पांडे औषधि निरीक्षक
आइडियल इंडिया न्यूज़
लव कुश पांडे कुशीनगर
दुदही,नौगांवा बाजार (कुशीनगर)।युवाओं में बढ़ रही नशीले पदार्थों के सेवन की आदत पर अंकुश न लगने से जहां युवा मुख्य धारा से भटक रहें वहीं समाज उनके आपराधिक प्रवृत्तियों का शिकार भी हो रहा।नशा सेवन करने वाले महिलाओं को भी अपना शिकार बना रहें। स्थानीय प्रशासन भी इनके आदतों से बेखबर है।इक्का दुक्का मामले सामने भी आते हैं तो उसपर प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से नशा करने वालों का मनोबल बढ़ जाता है।
विशुनपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी, कोकिलपट्टी, नरहवां और नौगांवा में नशीले पदार्थों के सेवन के आदि हो चुके युवकों पर स्थानीय प्रशासन का अंकुश नहीं लगने से ग्रामीणों की नींदें हराम हो गयी हैं।इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की हैं।इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होने से नशाखोर बेखोफ समाज विरोधी काम में लगे हैं।
बीते 29अगस्त को डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी करने वाला युवक भी नशीले पदार्थों के सेवन का शिकार रहा।इतना ही नहीं अभी भी उसके तरह तमाम युवक चाय की दूकानों पर नशा करते देखे जा सकते हैं।जहां नशे के वशीभूत होकर आती जाती स्कूली छात्राओं और औरतों से बततमीजी करते रहते हैं।
शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन इन नशाखोर शोहदों पर कार्रवाई नहीं करता जिससे इनका मन बड़ा हुआ है। दूसरी तरफ इस क्षेत्र की कुछ दुकानें भी इन्हें आसानी से नशे की सामग्री उपलब्ध करा देती है। जिसकी कहानी तस्वीरें बयां कर रही हैं।
इस संबंध में स्थानीय प्रशासन जहां जानकारी ना होने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहा है।वहीं डी आई
दीपक पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के धंधे में लिप्त दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी सरकार की गाइड लाइन के अनुसार व्यवसाय के स्तर पर जो