बाइक चोरों ने अलग-अलगस्थान से उड़ाई दो बाइक*
*बाइक चोरों ने अलग-अलगस्थान से उड़ाई दो बाइक*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा राजेश जैन जौनपुर
*जौनपुर। नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरों ने दो बाइकों पर हाथ साफ कर दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलेक्ट्री कचहरी परिसर में जरूरी काम से आए मछली शहर कस्बा निवासी इम्तियाज अहमद की हीरो होंडा मोटरसाइकिल सोमवार के दिन लगभग 4:00 बजे चोरों ने उस समय उड़ा लिया जब इम्तियाज के मित्र कफील अहमद निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जरूरी काम के लिए कलेक्ट्री के एक ऑफिस में गए और वापस आने पर देखा कि उनकी बाइक गायब हो चुकी थी। घटना की लिखित सूचना इलाका पुलिस को दी गई।
* *इसी क्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय पुख्ता पुलिस चौकी क्षेत्र के मुहल्ला नईगज ए सी लगाने आए प्रिंस निवासी पचहटिया थाना लाइन बाजार अपनी बाइक मोटरसाइकिल खड़ी करके एसी लगाने गया। वापस लौटने पर देखा कि उसकी बाइक गायब हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर सराय पुख्ता चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रिंस कुमार द्वारा इसकी लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दिया लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। बड़े-बड़े कारनामों को बेनकाब करने वाली पुलिस को बाइक चोरों के गिरोह ने नाको चना चबा दिया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि सही-सही बाइक चोर पकड़ जाए तो चोरी की घटना आसानी से रुक जाता