संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी*
*संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुरेन्द्र श्रीवास्तव खेतासराय जौनपुर
*जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कंधरापुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हत्या करके लाश को खेत में फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। सोमवार लगभग 4:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि धान के खेत में जिसमें पानी भरा हुआ है एक व्यक्ति की लाश जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष वह लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को खेत से बाहर निकाला और काफी देर तक पहचान कराने का प्रयास किया। लगभग 4 घंटे तक पुलिस का यह प्रयास विफल हो गया मृतक की पहचान नहीं हो सकी। देर रात होने पर पुलिस ने लाश को जिला अस्पताल के लाश घर में रख दिया ताकि इसकी शिनाख्त हो सके। लाश मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों में चर्चा है कि इसकी हत्या करके सुनसान स्थान पर इसलिए फेंका गया है लाश सब गल कर ख़त्म हो जाए। फिलहाल इस मामले में पुलिस की भी भूमिका कुछ संदिग्ध प्रतीत होती है। पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुटी है ऐसा ग्रामीणों का आरोप है।*