मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत,समय पर नहीं पहुंचे नोडल अधिकारी
Prashant upadhyay Nagaud
सतना जिले के नागौद जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत री छुल में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत,समय पर नहीं पहुंचे नोडल अधिकारी और री छु ल सरपंच रहे अनुपस्थित
जबकि ग्रामीणों की माने तो सरपंच ग्राम पंचायत में आते ही नहीं है और सरपंच प्रतिनिधि की मनमानी का खेल जोरों पर है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान और तस्वीर में साफ तरीके से दिखाई दे रहा है कि पटवारी और सचिव रोजगार सहायक नर्स,सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रहे उपस्थित लेकिन सरपंच रहे अनुपस्थित लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान।।