ग्यारह साल के विवेक ने अपनी कला का बिखेरा जलवा, बनाई मां की अद्भुत झांकी –
ग्यारह साल के विवेक ने अपनी कला का बिखेरा जलवा, बनाई मां की अद्भुत झांकी –
बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । मुंगराबादशाहपुर नगर के पकड़ी गोदाम मोहल्ले निवासी प्रेम चंद्र पटेल उर्फ सुगनू के घर में पैदा हुआ होनहार विवेक पटेल 11 वर्ष की उम्र में ही अपनी अद्भुत कला का जलवा बिखेरते हुए जगत जननी मां की भव्य प्रतिमा को अपने हाथों से तैयार कर लिया। जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है । विवेक ने बताया कि उसके मस्तिष्क में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनाने की जागृति पैदा हुई । जिसके लिए उसने सबसे पहले मां की झांकी का रेखाचित्र बनाया ।
उसके बाद उसकी उत्कंठा जागृत होने लगी फिर वह प्रतिमा बनाने में लगाई जाने वाली सामग्री को एकत्रित कर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का निर्माण करना शुरू किया । निर्माण के दौरान कभी कभी उसे असफलता भी मिल जाती लेकिन वह हतोत्साहित नहीं बल्कि दुगुना उत्साहित होकर अपने मकसद में जुटा रहा और कामयाबी हासिल कर लिया । विवेक पटेल ने बताया कि उसके इस कार्य में माता पिता के साथ ही परिजनों एवं मित्रों का भरपूर सहयोग मिला । विवेक अपने हाथों से तैयार की गई जगत जननी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन अर्चन कर रहा है । ग्यारह साल के विवेक पटेल द्वारा निर्मित की गई जगत जननी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई जहां लोग मां का दर्शन पूजन कर विवेक पटेल की कला की सराहना कर रहे हैं ।