जय मां शारदा इंटरप्राइजेज मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का हुआ उद्घाटन
जय मां शारदा इंटरप्राइजेज मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का हुआ उद्घाटन
आइडियल इंडिया न्यूज़,
राजकमल मिश्र
महराजगंज,(जौनपुर)
महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रयागराज व शाहगंज मार्ग के बगल विजयदशमी के पावन पर्व पर जय मां शारदा इंटरप्राइजेज (मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक) शोरूम का उद्घाटन जिला अपराध निरोधक कमेटी महराजगंज के अध्यक्ष- राजकमल मिश्र के द्वारा फीता काटकर किया गया।अध्यक्ष जी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों की दुकान खुलना अच्छी बात है। इस दुकान में बेहतरीन और किफायती दर पर सामान मिलेंगे ग्राहकों की सेवा का ख्याल रखना ही व्यवसाय की मूल बात होती है। हमारे क्षेत्रवासियों को अब दूर शहर में इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा यह हमारे क्षेत्र में उपलब्ध होगा।
इस मौके पर आचार्य पंडित अखिलेश चंद्र मिश्र, प्रिंसिपल अरुण कुमार दूबे(आचार्य जी),अमित पांडे (पत्रकार), हुबलाल यादव(पत्रकार), नंद लाल मोदनवाल (नंदा) पूर्व प्रधान, खजांची हलवाई, शिवपूजन सेठ, राजेश उमर, जमुना उमर,दीपू,शिवम,सत्यम,संजय सरोज समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।