राम का आदर्श सबके लिए अनुकरणीय
राम का आदर्श सबके लिए अनुकरणीय
आइडियल इंडिया न्यूज़ शैलेश तिवारी मड़ियाहूं जौनपुर
विजयदशमी के अवसर पर रावण का पुतला दहन के समय सभी लोगों ने भगवान राम के गुणों का गुणगान किया !इस अवसर पर मड़ियाहूं क्षेत्र के विधायक डॉक्टर आरके पटेल ,सांसद बी पी सरोज और पूरे पुलिस मोहकमा के सभी अधिकारी वह सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे !लोगों ने रावण के पुतले के दहन के साथ-साथ भगवान श्री राम का जय जयकार किया और कहा कि भगवान का राम का आदर्श सबके लिए अनुकरणीय है हमारे मड़ियाहूं संवाददाता शैलेश तिवारी ने आज विजयदशमी के अवसर पर लगे हुए मेले में जाकर पूरे माहौल का हालचाल जाना और बताया कि कानून व्यवस्था और शांति एकता बनाए रखने के लिए मड़ियाहूं के पुलिस के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे और कार्यक्रम को अच्छे ढंग से संपन्न कराने में इनका बड़ा योगदान रहा!