बरसात से किसानों को हुआ भारी नुकसान*
**बरसात से किसानों को हुआ भारी नुकसान*
*आइडियल इंडिया न्यूज*
*मनीष कुमार* (हापुड)
जनपद हापूड के ग्राम पंचायत जोगीपुरा में किसानों को हुआ भारी बिन मौसम बरसात से नुकसान
आपको बता दें कि किसान के घर में कुछ दिन बाद शादी थी जिसका खेती के अलावा कोई भी सहारा नहीं है खेती से अपना ओर अपने बच्चों का पालन पोषण करता है बरसात से हुए नुकसान को गरीब किसान ने मीडिया से बात करते हु बताया कि मैंने अपनी फसल के ऊपर अपनी बेटी की शादी तय कर रखी थी
जिसको आज भारी बारिश होने के कारण मेरा लाखों रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है मैं से शासन प्रशासन से अनुरोध करता हूं के मुझ गरीब किसान कि नुकसान की जांच कर सहायता की जाए वही ग्राम प्रधान उमेश ने गरीब किसान की सुनी आपबीती जिससे ग्राम प्रधान का कहना है कि किसान की जो मदद हमसे होगी वो हम करेंगे हम किसान के साथ है इस दुख की घड़ी में किसान के लिए जो सहायता हमसे होगी वो की जायेगी