बरसात ने दशहरा मेले पर फेरा पानी*
*बरसात ने दशहरा मेले पर फेरा पानी*
*आइडियल इंडिया न्यूज*
*मनीष कुमार* (हापुड)
जनपद हापुड में भारी बरसात से दशहरा मेले में आई गिरावट
आपको बता दे दशहरा मेले की धूम पूरे देश मे है जिसे लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते है बरसात होने के कारण मेले में आई थोडी गिरावट रावण के पुतले हुए बरसात के कारण बेकार रामलीला समिति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेले की चमक फीकी नही होगी जैसे हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ऐसे ही मनाया जायेगा बरसात को रोकना हमारे बस में नही है ये कुदरती है कभी भी हो सकती है हो सकता है इसमें भी रामजी की ही कोई इच्छा हो रावण के पुतले को भी ठीक किया जा रहा है समिति के लोग जल्दी से जल्दी कराने में लगे हुए है जिससे लोगो को कोई परेशानी न हो