06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

*सरकारी विकास के नारे के सच को उजागर करती और दुर्घटना को दावत देती सड़क*

0

*सरकारी विकास के नारे के सच को उजागर करती और दुर्घटना को दावत देती सड़क*

क्या किसी बड़े हादसे के बात क्षेत्रीय विधायक सांसद इस पर देंगे ध्यान और मुआवजे के साथ खिंचवाएंगे फोटो?

आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद अंसारी मछली शहर

जौनपुर।मछलीशहर तहसील छेत्र के रामनगर,घघरिया का मुख्य सम्पर्क मार्ग जो विगत कई वर्षो से जर्जर अवस्था का दंश झेल रहा है।इस सम्पर्क मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो गये हैं अंदर पड़ी बड़ी बड़ी गिट्टिया बाहर आ गयी है,पैदल भी चलना दूभर हो गया है। उक्त मुख्य मार्ग पर स्थित निराला विद्या मन्दिर के उत्तर एक सीमेन्ट की पुलिया थी स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क बनवाने वाले ठेकेदार ने पुलिया के लिए सरकार से धन न उपलब्ध कराने का रोना रो कर अपना फर्ज निभा कर चला गया। फलतः यह सीमेन्ट की पुलिया टूटती और गाँव वालों के दबाव तथा संवेदनशील ग्राम प्रधानो की कृपा से नया रूप लेती रही। विगत तीन चार किलोमीटर तक पूरी तरह टूट चुकी है और अब ग्राम प्रधान महोदय ने एक पाइप लगाने के लिए वहीँ सडक के किनारे लाकर रख दी
और शायद उन्हें भी ठेकेदार वाला
सरकार द्वारा धन न मिलने का रोना रोते हुए हाथ झाड कर चले गये।वह पाइप वही सती अहिल्या की तरह किसी पतित उद्धार कर्ता प्रभु श्रीराम प्रधान की प्रतीक्षा कर रही है।वर्तमान की हालत की बात की जाए तो इस समय वहाँ सड़क के नाम पर गहरा जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे पानी से लबालब भरा मौत का कूऑ दिखाई दे रहा है।

उक्त सम्पर्क मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का आवागमन पैदल, साइकिल,मोटर साईकिल, जीप,कार,एम्बुलेन्स, डायल 112 नंबर वाले वाहन, विद्यालयो’ के छात्र-छात्राए,शिक्षक,शिक्षिका,आँगनवाड़ी, आशा महिलाएं अपना जान जोखिम में डालकर आवागमन करने व अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का मजबूर है। उक्त सम्पर्क मार्ग की दुर्दशा को देखकर लगता है किसी असामाजिक तथा षड्यंत्र कारी गिरोह ने निर्माण विभाग का अपहरण कर अपने किसी गुप्त एजेण्डे को सफल करने का अभियान चला चला रखा है

यदि नही तो क्यो बार-बार विभिन्न जनप्रतिनिधियों व शासन और प्रशासन मे बैठे महानुभावों को इस समस्या से अवगत के पश्चात भी वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति बनी हुई है। अब देखना है कि इस समस्या के समाधान कौन और कब होता है। कोई करेगा भी या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद सजग पत्रकारो की टोली लेकर अनुग्रह राशि ही उपलब्ध कराने आएगे माननीय लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed