मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस की नाक के नीचे फल फूल रहा मादक पदार्थो का अवैध व्यापार –
मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस की नाक के नीचे फल फूल रहा मादक पदार्थो का अवैध व्यापार –
माफियाओं की बजाय पुछल्लों को गिरफतार कर अपनी पीठ थपथपा रही मुंगराबादशाहपुर पुलिस –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पांडेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर )
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र इन दिनों जुए के अड्डे से लेकर मादक पदार्थो का धंधा करने वालों के लिए सबसे मुफीद क्षेत्र साबित हो रहा है । अलबत्ता मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस इन सब मामलों से बिल्कुल अंजान बनी है। हां इतना जरूर है कि जब विभागीय अधिकारियों अथवा मीडिया द्वारा इस तरफ पुलिस का ध्यान आकृष्ट किया जाता है तो मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस इस अवैध धंधों में शामिल दो एक पुछल्लों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ स्वयं थपथपाने लगती है । लेकिन जो इस धंधे के घाघ मुखिया हैं वह बिंदास होकर अपने अवैध कारोबार को अंजाम देते हुए मोटी कमाई करते रहते हैं।
जिसका नतीजा यह होता है कि इस नशे के लत में फंसे नशेड़ी नशे की व्यवस्था करने के लिए क्षेत्र में चोरी राहजनी लूट की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे । जिसका खामियाजा क्षेत्र की भोलीभाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस की नाक के नीचे ही मादक पदार्थों का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है । जहां मुंगराबादशाहपुर थाने में तैनात कतिपय पुलिस कर्मी इस अवैध कारोबार करने वालों के इर्द-गिर्द मंड़राते देखे जा सकते हैं ।जो अपनी जेब गरम करने के बाद चलता हो जाते हैं । जिसके कारण नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री बेखौफ जारी है । मामले के अखबारों की सुर्खियों में आने एवं विभागीय उच्च अधिकारियों का दबाव बढ़ने पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस बड़े माफियाओं की बजाय पुछल्लों को दबोच कर अपनी पीठ भले ही स्वयं थपथपाने लगती है लेकिन उसके द्वारा पुछल्लों की की गई गिरफ्तारी माफियाओं की ओर संकेत देने लगती है । जिसे मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस भले ही नजरंदाज कर रही हो लेकिन लोगों से यह छिपा नहीं है। क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है ।