शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का मामला एक महीने बाद दर्ज किया गया ,प्रयागराज पुलिस द्वारा
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
प्रयागराज सिटी के कैंट इलाके में ट्यूशन पढ़ाने गई एक शिक्षिका के साथ छेड़खानी करने की घटना सामने आई है। पीड़िता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर एक माह बाद मुकदमा दर्ज किया। हाल ही में लखनऊ में ट्यूशन पढ़ाने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना अंजाम दी गई थी। पुलिस ने दरिदंगी करने वाले आटो चालक को आज ही सुबह एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है।
प्रयागराज की घटना के बारे में बताया गया कि फाफामऊ में रहने वाली एक महिला कैंटोनमेंट बोर्ड में संविदा पर शिक्षण कार्य करती हैं। उनका आरोप है कि बीते माह एक मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया कि वह उसके बच्चों को ट्यूशन पढ़ा दें। जब वह एमटीआरसी लाइन में बच्चों के लिए पढ़ाने पहुंची तो एक शख्स ने गलत नीयत से पकड़ लिया। विरोध करने पर दुपट्टा खींचा और भागने पर हाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए तो वह सुरक्षित बच पाई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है। दोषी शख्स का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा ताकि ऐसी हरकत करने वाले लोगों में कानून का भय पैदा हो सके।