4 नवम्बर को विंध्याचल मंदिर में भब्य दीपदान महोत्सव का होगा आयोजन
4 नवम्बर को विंध्याचल मंदिर में भब्य दीपदान महोत्सव का होगा आयोजन
अखिलेश मिश्र” बागी”
मिर्जापुर शहर के माँ विंध्यवासिनी मंदिर के प्रधान पुजारी (श्रृंगारिया )पं. शेखर शरन उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 4 नवम्बर प्रबोधिनी एकादशी जिसे देव उठवनी एकादशी भी कहते है के दिन माँ विन्ध्वासिनी के प्राँगण में शायं 5 बजे संम्पन्न होगा इस कार्यक्रम के संयोजक विन्ध्य पण्डा समाज के राजन पाठक, रघुवर उपाध्याय व राघवेन्द्र उपाध्याय होंगे , सभी दर्शनार्थियों से आग्रह है कि इस दीपदान महोत्सव में उपस्थित होकर पुण्य के भागीदार बने ।