06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

सफाईकर्मियों की लापरवाही से कई कालोानियों की स्थिति नारकीय*

0

*सफाईकर्मियों की लापरवाही से कई कालोानियों की स्थिति नारकीय*

धर्मेन्द्र सेठ
जौनपुर। नगर पालिका परिषद अंतर्गत जहां सरकार की मंशा के अनुरूप डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए अनेकों प्रकार की दवाइयों का छिड़काव, सफाई का दम भरा जा रहा है, वहीं नगर पालिका परिषद का रवैया उसे ढोल में पोल साबित करने में लगे है। बताते चलें कि जनपद के कई वार्ड के अंतर्गत कचरे के डब्बे के अंदर से बाहर तक चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

 

गांधी आश्रम के सामने रूहट्टा में आइडियल इंडिया कार्यालय के सामने गंदगी का अंबार

**********

दूसरी तरफ कई कालोनियां ऐसी हैं जहां नाली सीवर लाइन जाम हो जाने के कारण नाली की गंदगी का पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में आने—जाने वालों को उसका सामना करना पड़ रहा है। समस्या इस बात की है कि सड़क पर बह गंदा पानी सड़क या इंटरलॉकिंग पर बहता तो ठीक लेकिन सीवर लाइन के नाम पर खुदाई कराने के बाद उसी तरह छोड़ देने के कारण आज वहां पर दलदल हुआ पड़ा है। अनेकों बाइक सवार गाड़ी लेकर दुर्घटना भी होती है। इसके अलावा भी तमाम समस्याओं से ग्रसित हैं कई वार्ड जिसमें चित्रगुप्त कॉलोनी, बाबूपुर कॉलोनी, राज कॉलोनी, हरईपुर कॉलोनी, मियापुर आदि वार्डों के कालोनियां शामिल हैं परंतु जिम्मेदार मौन हैं। नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मी, उनके इंस्पेक्टर के कानों पर तनिक भी जूं नहीं रेंग रही है। बस खानापूर्ति करके वह अपनी पीठ थपथपाते फिर रहे हैं। इस समय नगर पालिका परिषद का चुनावी सरगर्मी है। चुनावी जंग में एक से बढ़कर एक योद्धा मैदान में उतरे हैं, मगर अपने वार्ड में फैली गन्दगी नहीं दिखती परंतु वोट घटाने—बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस समस्या का समाधान यदि नहीं हुआ तो नगर पालिका क्षेत्र में बीमारियों से मृत्यु ग्राफ को बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed