अचलपुर क्षेत्र के मंजूरपुरा में करंट लगने से चौकीदार की मौत
अचलपुर क्षेत्र के मंजूरपुरा में करंट लगने से चौकीदार की मौत
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अचलपुर शहर के मंजूरपुरा रहवासी मुस्तफा खान सुल्तान खान 60 वर्ष यह खेत में चौकीदारी का कार्य निपटा कर शाम अपने घर लौट रहे थे तभी एकता नगर नदी के तट पर शालू बिजली का तार पैर पर लगने के कारण उन्हें जबरदस्त बिजली का झटका लगा जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई मुस्तफा खान गरीब परिवार के होकर उन्हें 6 लड़कियां दो पुत्र है घटना शाम 8:00 बजे की बताइए जा रही है परिवार के सदस्यों द्वारा ढूंढने जाने पर उनकी लाश नदी किनारे बिजली के तार के नीचे पाई गई
जिसकी सूचना अचलपुर सरमसपुरा पोलिस स्टेशन को दी गई पोलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा किया उसके बाद पोस्टमार्टम के लिएअचलपुर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया आगे की कार्यवाही अचलपुर सरमसपुरा पोलिस स्टेशन कर रही है