वीडियो देखें👇👇 अचलपुर शहर की न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत मार्फत शिविर का आयोजन
अचलपुर शहर की न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत मार्फत शिविर का आयोजन
,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्
आज शनिवार दिनांक 12 नवंबर 2022 को सुबह 10:30 बजे से अचलपुर शहर की न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें कायदे विषयक जनजागरूकता कार्यक्रम द्वारा नागरिकों से शक्ति करण और हक हमारा भी तो है विधि शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे भारी मात्रा में लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया जिन लोगों के पेंटिंग बिलिंग पड़े हुए थे जैसे इलेक्ट्रिक बिल पानी का बिल खेती का बिल अनेक प्रकार के बिलों को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक शिविर का आयोजन किया गया थकित बिलिंग वाले लोगों को नोटिस भी जारी की गई थी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अचलपुर शहर की न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में शिविर आयोजन किया गया इस शिविर में ग्राम पंचायतों के लोग भी भारी संख्या में उपस्थित थे लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया
इस शिविर के आयोजन में विशेष अतिथि आदरणीय श्रीमती डॉ कमलताई आर गवाई माजी लेडी गवर्नर ,अध्यक्ष माननीय श्री एमएच पठान, तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला न्यायाधीश एक अचलपुर मार्गदर्शक माननीय श्री एडवोकेट नितिन चौधरी अध्यक्ष वकील संघ अचलपुर माननीय श्री संदीप कुमार अखबार उपविभागीय अधिकारी अचलपुर माननीय श्री सुधीर हरबर्ट गट विकास अधिकारी पंचायत समिति अचलपुर माननीय श्री नवीन कुमार डोनीवाल शाखा प्रबंधक एस, बी आई ,परतवाड़ा, निमंत्रक अचलपुर वकील संघ के ऐडवोकेट अमीर मसुद उपाध्यक्ष, एडवोकेट निलेश धोपे सचिव व कार्यकारिणी सदस्य अचलपुर वकील संघ के वकिल भारी संख्या में इस शिविर के कार्यक्रम में उपस्थित थे