वीडियो न्यूज़ 👉 भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा नितिन भाऊ बड़ेकर के घर पर पथराव का विरोध*
*भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा नितिन भाऊ बड़ेकर के घर पर पथराव का विरोध*
आइडियल इंडिया न्यूज़
विद्या मोरे कराड सतारा महाराष्ट्र
वीडियो देखें
👇👇👇
कासेगांव तालुका वालवा के पत्रकार नितिन भाऊ बड़ेकर के निडर और यथार्थवादी लेखन से नाराज कुछ अज्ञात लोगों ने उनके कसेगाँव स्थित आवास पर पथराव किया। इस घटना का कराड में भारतीय ग्रामीण वार्ताहार विकास परिषद के संगठन द्वारा विरोध किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विश्वास मोहिते, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पत्रकार दिलीप महाजन, पश्चिम महाराष्ट्र के महासचिव संपतराव मोहिते, सांगली जिला अध्यक्ष संपत जाधव, शिराला तालुका अध्यक्ष बाबासाहेब कांबले, अटपदी तालुका अध्यक्ष अक्षय गायकवाड़ कोल्हापुर जिला पदाधिकारी श्री नाईक, सतारा जिले के अधिकारी पोपत्राव भिसे, अनिल बडेकर, सतारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी रवींद्र वाकाडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष विश्वास मोहिते ने कहा पत्रकारों को पीटना, पत्रकारों के घरों पर पत्थर फेंकना या पत्रकारों को धमकाना सही मायने में लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा अमानवीय व्यवहार है. उम्मीद है कि पत्रकार अब से हमेशा की तरह जवाब देने के लिए तैयार बदमाशों से कभी नहीं डरेंगे। इस दौरान मांग की गई कि पुलिस आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ जर्नल अटैक रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करे।