चौदह वर्ष बालिका की गला रेत कर की गई हत्या

चौदह वर्ष बालिका की गला रेत कर की गई हत्या

आइडियल इंडिया न्यूज
आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
अहरौरा मिर्जापुर

जिगना थाने के अंतर्गत मिश्रपुर गांव में मंदिर के पास झाड़ी में चौदह वर्षीय कविता देवी पुत्री स्वर्गीय उमाशंकर निषाद उर्फ ननकू निषाद की बेटी जोकि जिगना थाने के अंतर्गत नगवासी गांव की रहने वाली थी कल से ही यह घर से गायब थी इसकी मां और भाई खोजबीन कर रहे थे यह तीन भाई और एक बहन थी।बड़ा भाई जयकुमार दूसरा बृजेश कुमार तीसरा अनिल कुमार निषादऔर चौथे नंबर पर कविता थी बृहस्पतिवार को इसे मित्रपुर गांव के झाड़ी में लाश मिली गांव की कुछ महिलाएं घास छीलने के लिए सिवान में गई थी। उन्हीं लोगों ने इसे देखा और कहा कि इसकी गला काटकर हत्या की गई है पुलिस को गांव वालों के द्वारा सूचना दे दिया गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शव मिलने से क्षेत्र व गांव में मातम सा छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed