जनपद मिर्जापुर से जनपद बस्ती मुंडेरवा मे शहीद किसान मेला में सम्मिलित होने के लिए किसानों का जत्था पहुंचा

 

आइडियल इंडिया न्यूज़  आत्मा प्रसाद त्रिपाठी

11/12/2022 को जनपद मिर्जापुर से जनपद बस्ती मुंडेरवा मे शहीद किसान मेला में सम्मिलित होने के लिए जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के नेतृत्व में किसानों का जत्था पहुंचा जिसमें भारतीय किसान यूनियन के *राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने किसानों को संबोधित किया किसानों को सचेत किया कि यह सरकार किसान विरोधी है और आने वाले समय में सरकार कई पालसी लाने जा रही है जिससे किसान जमीन बेचने को मजबूर होंगे सरकार दूध और बीज की भी पॉलिसी लाने जा रही है जिससे दुध का किसान बर्बाद होगा* ,

 

साथ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लंबरदार ,राष्ट्रीय *महासचिव राजवीर सिंह जादौन प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ,युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, पूर्वांचल अध्यक्ष चौधरी अनूप सिंह ,प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान,प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल* , ने भी किसानों को संबोधित किया जिसमें प्रमुख रूप से 21 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया कि *सभी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे की खरीद पर अपराध की श्रेणी में घोषित कर कानून बनाया जाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए जब सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू हो सकती है तो किसान आयोग की क्यों नहीं , छुट्टा पशुओं से किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए

, देश में खेल ,पत्रकारिता, फिल्म के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को राज्यसभा में सदस्य बनाया जाता है वैसे ही किसानों को भी बेहतर कार्य करने वाले को राज्यसभा का सदस्य बनाया जाए, गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹500 प्रति कुंटल किया जाए, 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को ₹5000 महीने पेंशन दिया जाए ,भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय दीवान चंद चौधरी जी की प्रतिमा के लिए मुंडेरवा मे अविलंब जमीन का सीमांकन कराया जाए*, और अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समस्याओं से संदर्भित ज्ञापन प्रेषित किया गया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सहित किसान मेला में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें जनपद की मिर्जापुर की तरफ से *मंडल अध्यक्ष विंध्याचल अनिल सिंह, जिला सचिव ,डॉक्टर पंचम सिंह प्रचार मंत्री छन्नू सिंह, डॉक्टर रामप्यारे सिंह ग्राम इकाई अध्यक्ष ,राम मूरत सिंह, दशरथ बाबा ,महेश सिंह, महेंद्र सिंह ,गीता देवी , पनारू सिंह, श्रीमती कलावती अर्जुन सिंह, सुरेंद्र पटेल ,राधेश्याम गुप्ता, श्री सीरी गुप्ता ,जगई मौर्य*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed