भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के शासकीय कार्य पर जारी वीडियो की कड़ी आलोचना की
जौनपुर भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के शासकीय कार्य पर जारी वीडियो की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि नगर मजिस्ट्रेट श्री सिंह के सख्त कार्यवाही और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने में ककोरगहना क्षेत्र के मठ मंदिर की जमीन पर अवैधानिक तरीके से कब्जा करने वाले लोंगो की एक जिम्मेदार अधिकारी के प्रति ऐसा वीडियो वायरल करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है यह विपक्षियों की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है आगे श्री शुक्ल सत्पथी ने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट श्री सिंह का तेवर अत्यंत ही जुझारू और विधिसम्मत है वह सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए राजस्व की बढोत्तरी और गलत लोगों को सबक सिखाने की मंशा से निरन्तर चौदह घंटे तक निर्भीकता से कार्य करते देखे गये तमाम अवैधानिक बने भवनों होटल पैथालोजी संचालकों को नोटिस जारी कर करके अनैतिक कृत्य से जुड़े लोगों पर प्रभावी अंकुश भी लगाया जिससे घबड़ाहट में आकर विपक्षी खेमा तोड़ मरोड़ कर आधा अधूरा वीडियो वायरल करते हुए श्री देवेन्द्र सिंह को प्रशासन की किरकिरी बनाना चाहता है लेकिन जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में सारी बातें है यह केवल एक न्याय निष्ठ एवं तत्पर अधिकारी को बदनाम किये जाने की साजिश मात्र है
बतादें कि नगर मजिस्ट्रेट के रूप में इस जनपद में कार्यभार ग्रहण करते ही तमाम अनैतिक कार्य करने वाले लोगों व्यापारियों एवं भूमाफियाओं पर श्री सिंह का फोकस रहा और दण्डित कर करके इन्होंने ने लोगों से बहुत ही सीमित समय में राजकीय कोष में काफी इजाफा दण्ड स्वरूप कराया जिससे बौखलाये लोगों की यह सुनियोजित साजिश है
तमाम नजूलऔर नगर पालिका की सरकारी जमीन पर कब्जा किये लोग सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यशैली से घबड़ा ये हुए हैं ऐसा वीडियो वायरल किया जाना निहायत निन्दनीय एवं अव्यवहारिक कृत्य है सिर्फ अधिकारी को बदनाम करने की साजिश मात्र है
नगर मजिस्ट्रेट की कार्यशैली से बौखलाहट में हैं भूमाफिया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिर्फ बदनाम करने की साजिश : भा.ज.न. पा