सफाई कर्मी नदारद, विद्यालय के प्रधानाध्यापक झाड़ू लगाने को हुए मजबूर
*सफाई कर्मी नदारद, विद्यालय के प्रधानाध्यापक झाड़ू लगाने को हुए मजबूर,*
*सफाई कर्मी बने साहब के नौकर तो कैसे होगी ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी मडियाहूं
*जौनपुर –
मड़ियांहू तहसील स्थित रखवा विकास खंड प्राथमिक विद्यालय में सफाई कर्मी द्वारा साफ सफाई न किए जाने के कारण विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मजबूरी में विद्यालय प्रांगण में झाड़ू लगाते दिए दिखाई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ वायरल।*
*बताते चलें कि बसपा सरकार के दौरान प्रदेश भर में भारी संख्या में सफाई कर्मियों की भर्ती हुई थी। उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सफाई के नाम पर शून्य बटा सन्नाटा दिखाई देता है।*
*ऐसा ही एक मामला मड़ियांहू तहसील क्षेत्र में दिखाई दिया जहाँ सफाई कर्मी द्वारा साफ सफाई न किए जाने के कारण विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा खुद से झाड़ू लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल।*
*सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा हैं कि सफाई कर्मी बने हैं साहब के नौकर, जहाँ कोई सफाई कर्मी साहब के बंगले पर साफ सफाई करता है तो कोई साहब का रसोईयां बना हुआ है और तो और कोई अपने अधिकारी को खुश कर दिया तो किसी दफ्तर में बाबूगीरी करता हुआ दिखाई देता हैं। इस खेल में कही न कही डीपीआरो साहब का हाथ होना बताया जा रहा हैं।*