डॉ. रमेश चन्द्र ओझा के प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत होने पर ब्राम्हण समाज ने बधाई दिया
डॉ. रमेश चन्द्र ओझा के प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत होने पर ब्राम्हण समाज ने बधाई दिया
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी”मिर्जापुर
के.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मीरजापुर, राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. रमेश चंद्र ओझा (अकादमिक लेबल-13क)को प्रोफेसर (अकादमिक लेबल -14)के पद पर प्रमोशन होने की खबर 21 दिसंबर को मिलते ही उनके सुभचिंतको ने फोन कर बधाई दिया इसी क्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस सबंध में संस्था के संरक्षक डा. एस. एन. पाठक ने कहा कि प्रोफेसर रमेश चंद्र ओझा एक कुशल एवं प्रखर वक्ता है।किसी भी विषय पर उनका ओजस्वी, तेजस्वी वक्तव्य श्रोताओं के अन्दर उर्जा व ज्ञान का संचार करता है। संस्था के अध्यक्ष शेषमणि चौबे ने कहा कि प्रो. ओझा ब्राम्हण समाज के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उपस्थित होकर लोगों के अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करते है।इस अवसर पर पं. राजपति ओझा, डा. वी. पी. शुक्ला, पं. नरेश शर्मा,पं. रामजी दूबे,पं.महेंद्र शुक्ल,पं. प्रदीप पाठक, पं.अखिलेश मिश्र पं. दिनेश शुक्ल, पं. अश्विनी तिवारी, पं.हेमंत त्रिपाठी, पं.जाह्नवी तिवारी, पं. इन्द्रजीत शुक्ला, पं. सूर्यकांत शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया ।