सेमफोर्ड स्कूल का वार्षिक खेल दिवस ” प्रेरणा 2022 ” धूमधाम से हुआ सम्पन्न
सेमफोर्ड स्कूल का वार्षिक खेल दिवस ” प्रेरणा 2022 ” धूमधाम से हुआ सम्पन्न
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी”मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल के द्वारा वार्षिक खेल दिवस ” प्रेरणा 2022″ कार्यक्रम का आयोजन 23 दिसंबर को किया गया जिसके मुख्य अतिथि पं. रत्नाकर मिश्र नगर विधायक ,मीरजापुर, व अनुभव कुमार मौर्य ब्रांच मैनेजर उत्कर्ष बैंक, महेेशजी बरनवाल चेयरमैन, सेमफोर्ड स्कूल, विवेक बरनवाल प्रबन्धक, सेमफोर्ड स्कूल ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और प्रेरणा मशाल को जला कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया । मार्च पास्ट के द्वारा मंचासिन अतिथियों को सलामी दी गई। आगन्तुक अतिथियों का प्रबन्धक द्वय ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। सेमफोर्ड स्कूल के प्रबन्धक विवेक बरनवाल ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। खेल प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें रेस 1 से रेस-12 , स्टेज डांस, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सभी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत व आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने कहा कि खेल से हमारा शरीर स्वस्थ और विकसित होता है बच्चे देश के धरोहर है इसलिए इनके सम्पूर्ण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होते रहने चाहिए, उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री लगातार खेल को बढ़ावा दे रहे है , उन्होंने भव्य खेल कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए स्कूल के प्रबंधक ई. विवेक वरनवाल व शिप्रा बरनवाल को बधाई दिया ,आये हुए अतिथियों के प्रति उप प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
बिभिन्न प्रकार के स्टाल बना आकर्षण का केंद्र :-
स्कूल की प्रबंधक शिप्रा बरनवाल के अथक प्रयास से कार्यक्रम में आये हुए लोगो को मनोरंजन व नास्ते का विशेष ब्यवस्था की गई जिसमें कई तरह के स्टाल लगाए गए थे जिसमें खाने-पीने के साथ ही गेम्स के भी स्टाल लगाये गये थे । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य सन्तोष कुुमार सिंह समेत विद्यालय के सभी अध्यापक, अन्य कर्मचारी व भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।