वरिष्ठ पत्रकार श्री सूर्यकांत कदम पर हमला करने एवं धमकी देने की घटना का आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की निंदा

वरिष्ठ पत्रकार श्री सूर्यकांत कदम पर हमला करने एवं धमकी देने की घटना का आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की निंदा
दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पत्रकार संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की जाय
आइडियल इंडिया न्यूज़
दिल्ली समाचार डेस्क
आयडियल जर्नलिस्ट असोसिएशन (ऑल इंडिया पत्रकार संघठन दिल्ली भारत) के महाराष्ट्र प्रांतीय महासचिव एवं दैनिक भास्कर राष्ट्रीय हिंदी अखबार के चालीसगाव (जिला जलगाव महाराष्ट्र) संवादादाता श्री सूर्यकांत एस. कदम दिनांक 15/12/2022 को दोपहर 1-15 बजे चालीसगांव पंचायत समिति परिसर मे समाचार लेते समय रविंद्र दिलीप मोरे और सिद्धार्थ दिलीप मोरे (डेप्युटी सरपंच ग्रामपंचायत पिंपरखेड़ तहसील चालीसगाँव जिला जलगाँव महाराष्ट्र) दोनो निवासी पिंपरखेड़ चालीसगाँव जिला जलगाँव दोनों ने श्री सूर्यकांत कदम को हमारे खिलाफ खबर छापता है क्या ऐसा कहकर गालीगलोच कर के जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ हातापई की और हमारे खिलाफ पुलीस मे शिकायत की तो हम ग्राम पंचायत के पदाधिकारी हैं और हम ठेकेदार के रूप में ग्राम पंचायत का वकाम करते हैं. काम की न्यूज न छपवाने को लेकर हमसे 1 लाख रुपये फिरोती मांगते हो ऐसी और दुसरी कोई भी झूठी केस तुम्हारे खिलाफ पुलीस मे केस करेंगे ऐसी धमकी दी!
सूर्य कान्त कदम- महाराष्ट्र प्रांतीय महासचिव
***************************
इस मामले में श्री कदम ने दोनों के खिलाफ चालीसगांव शहर थाने में धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.!
श्री सूर्यकांत कदम पर समाचार संग्रह करते समय हमला करना पत्रकारिता पर हमला है और हम पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं, !लेकिन ऐसे लोगों से पत्रकारों की जान को खतरा है, !उपरोक्त दोनों के खिलाफ पत्रकार संरक्षण अधिनियम तहत केस दर्ज हो अन्यथा आयडियल जर्नलिस्ट असोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्री डॉ. प्रमोद वाचस्पति (जौनपुर-उत्तर प्रदेश), केन्द्रीय संयुक्त प्रभारी श्री अजय कुमार मिश्रा (पनवेल मुम्बई), केन्द्रीय संयुक्त सचिव- श्री अबासाहेब सूर्यवंशी (पचोरा जिला जलगाँव), महाराष्ट्र राज्य प्रवक्ता एवं मुंबई मंडल प्रमुख – श्री प्रफुल्ल सालुंखे, सलाहकार समिति महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष – श्री शिवाजीराव कांबले (उस्मानाबाद), प्रदेश अध्यक्ष – श्रीमती शरवरी पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष – श्री राशिद खान पठान (अमरावती), राष्ट्रीय सचिव- संजय कुमार पाण्डेय (दिल्ली), सचिव दिल्ली- डॉ. राजेश जैन, उत्तर प्रदेश सचिव- डॉ. बृजेश यदुवंशी, पूर्वांचल प्रभारी श्री मकसूद अहमद आजमी, आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष – श्री श्यामजी उपाध्याय, अयोध्या मंडल अध्यक्ष श्री अजय कुमार त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश प्रभारी – श्री शरद कपूर, प्रदेश अध्यक्ष तमिलनाडु – श्री विक्रमकुमार श्रीमल, बिहार झारखंड प्रदेश अध्यक्ष – डॉ. श्री कमलकुमार कश्यप , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष – श्री प्रशांत जैन, पश्चिम बंगाल क्षेत्र अध्यक्ष – श्री सुरनजीत चक्रवर्ती, कर्नाटक क्षेत्र अध्यक्ष – श्री प्रकाश रंजन राय, राजस्थान क्षेत्र अध्यक्ष – श्री अमित कुमार जाजू, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष – श्री केएस फरहातुल्ला, तेलंगाना क्षेत्र अध्यक्ष – डॉ. मो जमील अहमद, उत्तराखंड प्रभारी – श्री विनोद कुमार मिश्रा, हरियाणा प्रभारी अध्यक्ष – श्री मनोज शर्मा, केरल प्रदेश अध्यक्ष – श्री प्रकाश नायर, मध्य प्रदेश अध्यक्ष – श्री संजय पाटिल, पंजाब प्रभारी अध्यक्ष – श्री. हेमंत मित्तल इनके मार्गदर्शन मे संपूर्ण भारत मे आंदोलन छेडा जायेगा इस समय अगर कानून व्यवस्था का कोई सवाल उठता है तो इसे पिंपरखेड और चालीसगांव जिला जलगांव (महाराष्ट्र) के रवींद्र दिलीप मोरे और सिद्धार्थ दिलीप मोरे जिम्मेदार होंगे.!
इस विषय में कार्यवाही हेतु निम्न निम्नलिखित पदाधिकारियों को कापियाँ भेज दी गई है
केंद्रीय गृह मंत्री मंत्री तो भारत सरकार,
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार,
महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री,
महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री,
पुलिस महानिदेशक तो मुंबई,
नासिक क्षेत्र के महानिरीक्षक सो नासिक,
राष्ट्रीय अध्यक्ष आयडियल जर्नलिस्ट असोसिएशन (ऑल इंडिया पत्रकार संघठन दिल्ली भारत),
केंद्रीय प्रभारी आयडियल जर्नलिस्ट असोसिएशन (ऑल इंडिया पत्रकार संघठन दिल्ली भारत),,
प्रदेश अध्यक्ष आयडियल जर्नलिस्ट असोसिएशन (ऑल इंडिया पत्रकार संघठन दिल्ली भारत), नासिक,
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आयडियल जर्नलिस्ट असोसिएशन (ऑल इंडिया पत्रकार संघठन दिल्ली भारत),
सभी दैनिक, साप्ताहिक, न्यूज चैनल के संपादक, संवाददाता