ग्राम्या का 42 वां वर्ष -मंच 18 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन
ग्राम्या का 42 वां वर्ष -मंच 18 मार्च को
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
जौनपुर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ग्राम्या साहित्यकार कल्याण परिषद की योजनाओं को आकार देने के लिए आगामी 18 मार्च 23 दिन शनिवार को स्थानीय अहियापुर नुक्कड़ शिवमंदिर प्रांगण मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कराने का निर्णय लिया है जिसमें दूर दूर से कवि एवं शायरों को आमंत्रित किया गया है!
सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी
@@@@@@@@@@@
उक्त आशय की जानकारी संस्था के आयोजक मंडल के आदर्श कुमार सम्पादक तरुण मित्र व सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी द्वारा दी गई बता दें कि ग्राम्या की परम्परा अनुसार उक्त मंच से जनपद के पांच अधिकारियों जो जिलेमें अपना उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन किये हैं संस्था उन्हें उसी मंच से सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी करेगी