*प्यार के बाद शादी, फिर सेक्स और धोखा, फेसबुकिया लवस्टोरी का नतीजा
*प्यार के बाद शादी, फिर सेक्स और धोखा,
फेसबुकिया लवस्टोरी का नतीजा
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द
*जौनपुर
युवक ने फेसबुक से प्यार के बाद दिव्यांग युवती से सबंध बनाया और मांग में सिंदूर भर कर शादी भी कर ली। अब युवक युवती को रखने से इंकार कर रहा है। शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी सिपाही के पद पर तैनात है। युवती जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली है तो युवक सरायख़्वाजा थाना क्षेत्र करंजकला खुर्द का रहने वाला बताया जा रहा है आरोपी युवक निखिल आनंद यादव दिव्यांग युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती का कहना है कि उसको उसका पति जान से मारने की धमकी दे रहा है और घर से बाहर निकाल रहा है! न्याय के लिए वह दर-दर भटक रही है !लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है क्योंकि उसका पति पुलिस विभाग में है!