तीन शातिर वाहन चोरो को थाना मड़ियाहूं पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन शातिर वाहन चोरो को थाना मड़ियाहूं पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की 06 मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस के साथ बरामद
आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी मडियाहूं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री अशोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं श्री ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में दिनांक 26/27.12.2022 की रात्रि में थाना मड़ियाहूं की पुलिस टीम द्वारा शिवपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर तीन वाहन चोर, तीन अलग- अलग मोटरसाइकिल से जौनपुर की ओर से मछलीशहर की तरफ आते समय मईडीह नहर मार्ग पर गाडा बन्दी कर फील्ड क्राफ्ट का प्रयोग करते हुए तीनो बाईक सवार को आवश्यक बल प्रयोग करके चोरी के तीन मोटरसाईकिल तथा एक 315 बोर तमंचा एवं एक कारतुस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन चोरी की अन्य मोटरसाइकिल केडवारी मोड़ से बरामद की गयी। अभियुक्तगण से आवश्यक पूछताछ तथा उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । बरामद मोटरसाइकिल थाना लाईनबाजार, मुगराबदशाहपुर तथा मड़ियाहूँ से संबंधित है ।