बेहतर जीवन के लिए धूम्रपान से दूरी बनाए रखना जरूरी है – डा० अभय सिंह
बेहतर जीवन के लिए धूम्रपान से दूरी बनाए रखना जरूरी है – डा० अभय सिंह
खरपतवार एवं कीटनाशक दवाओं का अधिक प्रयोग ब्रेन कैंसर को बढ़ावा देता है –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)
बेहतर जीवन के लिए धूम्रपान से दूरी बनाए रखना जरूरी होता है । कारण की धूम्रपान करने से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है । इसके साथ ही साथ फसलों में पैदा होने वाले खरपतवार एवं कीड़े मकोड़े से बचाव हेतु कीटनाशक एवं खरपतवार नाशक दवाओं का अंधाधुंध प्रयोग किया जाना भी ब्रेन कैंसर को बढ़ावा देता है। खरपतवार एवं कीट नाशक दवाओं का छिड़काव करते समय मास्क एवं ग्लब्स पहनना आवश्यक होता है। इससे कैंसर रोग से बचाव होता है। उक्त जानकारी मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त चिकित्साधिकारी एवं कैंसर विशेषज्ञ डा० अभय सिंह ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर बातचीत करते हुए दी । डा० सिंह ने बताया कि अधिकतर किसान फसलों के साथ उत्पन्न होने वाले खरपतवार को नष्ट करने हेतु खरपतवार तथा रोगों से बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते समय मास्क एवं ग्लब्स नहीं पहनते हैं । इससे कैंसर तत्व शरीर के भीतर प्रवेश कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि अंधाधुंध कीटनाशक एवं खरपतवार नाशक दवाओं का छिड़काव करने से फसलों के साथ ही साथ उसका प्रयोग करने वाले तथा कीटनाशक एवं खरपतवार नाशक दवाओं का छिड़काव करने वालों पर भी उसका दुष्प्रभाव पड़ता है।इस लिए ऐसी दवाओं का छिड़काव करते समय मास्क एवं ग्लब्स पहनना चाहिए।एक सवाल का जवाब देते हुए डा० अभय सिंह ने बताया कि प्लास्टिक के कप प्लेट एवं थाली में खाने पीने की सामग्री रखने पर उसमें रासायनिक प्रक्रिया होती है जिसके कारण उसमें उत्पन्न होने वाले कैंसर तत्व शरीर के भीतर प्रवेश कर जाते हैं। प्लास्टिक थैलियों,कप प्लेट एवं थाली के प्रयोग से बचने की सलाह देते हुए कहा कि प्लास्टिक के कप प्लेट एवं थाली में गर्म खाद्य पदार्थ रखने पर रासायनिक क्रिया शुरू हो जाती है। जिसके कारण उसमें रखी गई खाद्य सामग्री प्रदूषित हो जाती है।जिसका प्रयोग स्वास्थ्य के लिए न केवल हानिकारक होता है बल्कि कैंसर जैसी भयंकर विमारी फैलाने का काम करता है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डा० अभय सिंह ने बताया धूम्रपान करने वाले ज्यादातर लोग कैंसर रोग के शिकार हो जाते हैं। इसलिए लोगों को धूम्रपान करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन के लिए धूम्रपान से दूरी बनाए रखना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी बिमारी का उपचार से बेहतर बचाव होता है।इस लिए यदि छोटी छोटी बातों पर ध्यान दिया जाए तो कैंसर जैसी जानलेवा विमारी से बचा जा सकता है।