भाजयुमो ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की जयंती पर “अटल भाषण प्रतियोगिता” करायी
भाजयुमो ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की जयंती पर “अटल भाषण प्रतियोगिता” करायी
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के भरूहना स्थित विंध्यवासिनी महाविद्यालय में 27 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर भाजयुमो राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार “अटल भाषण प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि धनेंद्र पाण्डेय “धनन्जय” प्रदेश कार्यसमिति सदस्य / प्रतिनिधि राज्यसभा , बीजेपी जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल एवं विंध्यवासिनी महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. नीरज त्रिपाठी रहे, कार्यक्रम का सुभारम्भ देश के महान बिभूति पं. अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा “मोंटी” ने अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया ,
अपने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल विहारी बाजपेयी की जयंती को मनाने के लिए भाजयुमो अटल डिवेटिंग क्लब की शुरुआत आज की गई ,जो एक साथ पूरे देश मे आयोजित किया गया है ,इस प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष के लोग भाग लेंगे, मुख्य अतिथि धनेंद्र पाण्डेय “धनन्जय” ने अपने उद्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने , अटल बिहारी बाजपेयी भारत के लोकप्रिय राजनेता होने के साथ ही महान कवि भी थे ,उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य, वीर अर्जुन और राष्ट्रीय भावना से प्रेरित अनेक पत्र पत्रिकाओं का सम्पादन किया , केबीपीजी कालेज के प्रो.शशांक शेखर द्विवेदी ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पं. अटल विहारी बाजपेयी दो बार राज्यसभा और 10 बार लोकसभा के सदस्य रहे , पुराने संस्मरणों को ताजा करते हुए विंध्यवासिनी महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जैसे महान नेता बिरले ही होते है वह छोटे से छोटे कार्यकर्ताओ को पहचानते थे ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर माँ भारती की सेवा की , वह पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पुष्पेंद्र द्विवेदी के द्वारा किया गया , भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय, अमरेश केशरी, भजयुमो के शिवम पाण्डेय, अश्विनी गुप्ता,मृतुन्जय गहरवार, आकाश गुप्ता, नागेश्वर कुमार, राकेश दुबे, जय जायसवाल सहित भारी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।