05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

चोरी की 06 मोटरसाईकिल के साथ एक शातिर गिरफ्तार

0

*_सराहनीय कार्य जनपद म‌ऊ।_*

*चोरी की 06 मोटरसाईकिल के साथ एक शातिर गिरफ्तार-*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद मऊ
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाय जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री धनंजय मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना सरायलखंसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 03.01.2023 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान बकवल मोड़ पर नाबालिग द्वारा चलाये जा रहे मोटरसाईकिल को चेक किया गया तथा वाहन संदिग्ध पाये जाने पर उससे गाड़ी के कागजात के सम्बन्ध मे पूछ-ताछ किया गया तो बताया कि यह गाड़ी चोरी की है जिसे मै थाना मरदह गाजीपुर क्षेत्र से चुराया था। मै इसे लेकर अपने पार्टनर *सोनू कुमार पुत्र कल्पनाथ राम निवासी परदहां थाना कोतवाली नगर मऊ* को देने जा रहा था जिसकी नरई बांध पर मो0सा0 सर्विसिंग की दुकान है जिसे मै गाड़ी चोरी कर दे देता हूं। जिस पर उक्त के साथ नरई बांध सोनू की दुकान पर पहुंचकर देखा गया तो वहां पर पांच अन्य मोटरसाइकिल खड़ी थी। जिसमे कुछ के नम्बर प्लेट नही थे एवं एक गाड़ी के नम्बर प्लेट पर लगे नम्बर से छेड़-छाड़ की गयी थी, के बारे मे सोनू कुमार उपरोक्त बताया कि हम दोनो एक साथ शादी विवाह मे वेटर का काम करते थे वहीं से हम दोनो की जान पहचान हुयी लेकिन वाहन चोरी, उसको छुपाने व नम्बर प्लेट बदलकर उसको बेचने का काम पिछले दो-तीन माह से कर रहे थे अभी मेरे पास सभी गाड़ियां मौजूद हैं कोई बिक नही पायी है। मै ग्राहक की तलाश मे था किन्तु ग्राहक मिलने मे समय लगता है इसलिए अभी सभी गाड़ियां मौजूद थी जिस पर *सभी 06 गाड़ियो (04 स्प्लेंडर व 02 पैशन)* को बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 006/2023 धारा 379,411,413,414,475,482,483 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव,S I सरफराज खान। उ0नि0 हरिचरण यादव, हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 रामराज, का0 जगन्नाथ जैसल. का0 संजीव कुमार सिंह व का0 मौर्या दीपक कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed