चोरी की एक मोटरसाईकिल व इलेक्ट्रानिक समान के साथ एक शातिर गिरफ्तार
चोरी की एक मोटरसाईकिल व इलेक्ट्रानिक समान के साथ एक शातिर गिरफ्तार
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद
थाना घोसी पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.जनवरी 2023 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर पिउवाताल मोड़ के पास से अमित गौड़ पुत्र जगदीश गौड़ निवासी मालव थाना मुहम्मदाबाद मऊ के कब्जे से एक चोरी की अपाची मोटरसाईकिल, एक अदद डीजे मशीन व एक अदद मिक्सर मशीन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 06/23 धारा 411,414 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।