शांति भंग की आशंका में कुल 12 व्यक्ति गिरफ्तार
जनपद मऊ
शांति भंग की आशंका में कुल 12 व्यक्ति गिरफ्तार
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज दिनांक 05.जनवरी 2023 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अशोक यादव, अंगद, निवासीगण अतरारी, हरीनरायण, अंगद निवासी फरीदपुर, दिलीप कुमार, सुनील, फतेह बहादुर निवासीगण खतिबहा थाना मुहम्मदाबाद व थाना मधुबन पुलिस द्वारा मनोज राम व जितेन्द्र राम निवासीगण कटघराशंकर, दीपक चौहान, विकास व विजय निवासीगण सिकड़ीकोल थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।